Indian Premier League 2020 runners-up Delhi Capitals were dealt with a big blow as their skipper Shreyas Iyer injured his shoulder on national duty and ended up being ruled out f the entire 2021 season. Since the day Iyer partially dislocated his shoulder, the name of his replacement as captain has been in discussion.
आगामी आईपीएल सीजन 9 अप्रैल से शुरू होगा। दिल्ली कैपिटल ने सीजन के लिए अपने नए कप्तान की घोषणा की है। विस्फोटक बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत सीजन-14 में दिल्ली कैपिटल्स का नेतृत्व करते नजर आएंगे। कप्तानी मिलने के बाद पंत ने बयान जारी करते हुए ना सिर्फ फ्रेंचाइजी का शुक्रिया किया, बल्कि यह भी कहा कि कप्तानी संभालने का उनका सपना सच हो गया.
#RishabhPant #DelhiCapitals #IPL2021